एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
नई दिल्ली में अपने राजनयिक स्टाफ का लगातार ‘उत्पीड़न’ होने का आरोप लगाते हुए पाकिस्तान ने आज भारत में अपने उच्चायुक्त सुहैल महमूद को बुलाने का फैसला किया।
विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने बताया कि, भारत सरकार पाकिस्तानी राजनयिकों, और उनके स्टाफ को खुफिया एजेंसियों द्वारा धमकाने की बढ़ती घटनाओं का संज्ञान लेने में विफल रही है।
विदेश मंत्रालय ने दावा किया था कि हाल के हफ्तों में स्टाफ और उनका परिवार भारतीय एजेंसियों के ‘‘उत्पीड़न, धमकी और स्पष्ट हिंसा’’ का सामना कर रहा है।
विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने आरोप लगाया कि जानबूझकर सताना किसी एक घटना तक सीमित नहीं है और यहां भारतीय उच्चायोग में और भारतीय विदेश मंत्रालय में उच्चतर स्तर पर बार-बार औपचारिक विरोध दर्ज कराने के बावजूद यह निरंतर जारी है।
मोहम्मद फैसल ने कहा, कि इन निंदनीय घटनाओं को रोकने में भारत सरकार पूरी तरह से उदासीन और विफल है जिनमें बच्चों तक को नहीं बख्शा गया है, ये घटनाएं संकेत देती है कि भारत में, वहां तैनात विदेशी राजनयिकों की रक्षा करने की क्षमता में कमी है।
फैसल ने कहा, पाकिस्तान भारत में अपने उच्चायोग के स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है और भारत को अपनी चुनावी राजनीति में पाकिस्तान को घसीटना नहीं चाहिए।