रेलवे भर्ती का फॉर्म भरने से पहले जान लें ये नियम

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
अगर आप भी रेलवे की तरफ से घोषित की गई करीब 90 हजार रिक्तयों के लिए आवेदन कर रहे हैं। तो फॉर्म भरने से पहले आप रेलवे के नये नियम जान लिजिए।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से फरवरी में विज्ञापन जारी किए जाने के बाद कई नियमों में बदलाव किया गया है। हाल ही में यह भी खबर आई थी कि 90 हजार रिक्त पदों के लिए 1.5 करोड़ अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
रेलवे ने ग्रुप डी के लिए आवेदन करने वालों के लिए अधिकतम आयु सीमा को 28 साल से बढ़ाकर 30 साल कर दिया है।30 वर्ष तक की आयु वाले लोको पायलट एवं टेक्निशियन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
रेलवे के रिक्त पदों पर आवेदन के लिए बढ़ाया गया परीक्षा शुल्क वापस कर दिया जाएगा। इसके लिए यह निर्धारित किया गया है कि जो अभ्यर्थी परीक्षा में हिस्सा लेगा, उसे अतिरिक्त शुल्क वापस कर दी जाएगी। यह शुल्क अभ्यर्थी के अकाउंट में वापस किया जाएगा।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पिछले दिनों साफ किया कि अभ्यर्थी किसी भी भाषा में हस्ताक्षर कर सकते हैं। पहले यह चर्चा थी कि उम्मीदवार को हिंदी या अंग्रेजी में ही हस्ताक्षर करने होंगे।
पहले इन रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 10वीं के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट होना जरूरी था, लेकिन नए नियम के अनुसार भर्ती परीक्षा में मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास छात्र या आईटीआई या नेशनल अप्रेंटिंस सर्टिफिकेट वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं।
रेलवे के नए नियम के अनुसार अब एसिड अटैक पीड़ित, कुष्ठरोग से ग्रस्त रहे, मांसपेशी दुर्विकास और छोटे कद (3 फीट वाले) के युवाओं को दिव्यांग श्रेणी में आरक्षण देने का फैसला किया गया है।
रेलवे भर्ती परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अब हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 15 भाषाओं में परीक्षा दे सकेंगे, यह निर्णय रेलवे की तरफ से अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए लिया गया है। यह पहला मौका होगा जब किसी परीक्षा को उम्मीदवार 15 भाषाओं में दे सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.