वर्ल्ड डेस्क. पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में मंगलवार की सुबह पाकिस्तानी सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान जाकर आवासीय इलाके में गिरा, जिससे सैनिकों के अलावा आम नागरिकों के मारे जाने की भी खबर सामने आई है।
बताया जा रहा है अभी तक इस हादसे में 17 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें इस हादसे में 12 से अधिक लोग घायल थे, जिनमें से 2 लोगों की गंभीर हालत के चलते मौत हो गई।
बता दें हादसे में घालय लोगों में से कुछ की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है, ऐसे में आशंका जाहिर की गई है कि हादसे में मरने वालों की संख्या में अभी इजाफा हो सकता है।
घायलों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में पाकिस्तानी सेना के जवान यह विमान प्रशिक्षण पर लेकर निकले थे और इसी दौरान रावलपिंडी के मोरा कल्लू गांव के पास यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वहीं घटना की जांच कर रहे अधिकारियों ने अभी दुर्घटना के कारणों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है।