World Desk। पिछले महीने Islamabad के अधिकारियों से बचकर अमेरिका पहुंची Pakistan मानवाधिकार कार्यकर्ता Gulalai Ismail ने अमेरिका (US) से राजनीतिक शरण देने का अनुरोध किया है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, लिखा कि 32 वर्षीय Gulalai इस समय अपनी बहन के साथ न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में रह रही है। उन्होंने खुलासा नहीं किया कि वह देश छोड़ने में कैसे कामयाब रही।
उन्होंने समाचार पत्र से कहा, ‘मैं आपको और नहीं बता सकती। मेरे वहां से निकलने की कहानी कई लोगों की जिंदगी को जोखिम में डाल देगी।
नवंबर 2018 में इस्लामाबाद हाईकोर्ट को सूचित किया गया था कि इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) ने विदेश में Gulalai Ismail की कथित देश विरोधी गतिविधियों के लिए उनका नाम एक्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में डालने की सिफारिश की थी।
इस्माइल द्वारा ईसीएल में अपना नाम डालने के सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली एक याचिका के बाद, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने उसका नाम सूची से हटाने का आदेश दिया था।
अदालत ने, हालांकि, आंतरिक मामलों के मंत्रालय को आईएसआई द्वारा की गई सिफारिशों के संदर्भ में, उनके पासपोर्ट को जब्त करने सहित उचित कार्रवाई करने की अनुमति दी थी