वर्ल्ड डेस्क. Pakistan के आर्थिक हालात किसी से छिपे नहीं हैं, वहां पेट्रोल 100 रुपये प्रतिलीटर के पार पहुंच गया है और दूध 140 रुपये प्रतिलीटर। वहीं, रोटी के बढ़े हुए दामों को नियंत्रित करने के लिए सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ा। ऐसे में Pakistan इंटरनेशनल एयरलाइंस(पीआइए) की 46 फ्लाइट अगर खाली ही रवाना कर दी गई हों, तो इसे पागलपन ही कहा जाएगा।
Pakistan की मीडिया के मुताबिक, पीआइए ने 46 फ्लाइट खाली ही रवाना कर दीं। Pakistan के खजाने को इससे करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ। ऑडिट रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ। अब मामले की जांच कराई जा रही है।
हज जाने वाली 36 फ्लाइट भी खाली
ऑडिट रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि इस्लामी मुल्क की 36 ऐसी फ्लाइट खाली गईं, जिनमें हज यात्रियों को जाना था। इसे ऐसे भी कहा जा सकता है कि पीआइए को को पवित्र मक्का-मदीना जाने के लिए भी हज यात्री ही नहीं मिले। लेकिन इसके बावजूद विमान को खाली ही रवाना कर दिया गया। बता दें कि Pakistan की सरकार एयरलाइंस में हो रही इस धांधली पर जियो न्यूज ने रिपोर्ट प्रसारित की है। इसमें ऑडिट रिपोर्ट का हवाला दिया गया है। हालांकि, ये यह मामले सिर्फ एक साल (2016 से 2017) के हैं। इसके बाद के मामलों की जांच जारी है।
18 करोड़ रुपए का घाटा
Pakistan इंटरनेशनल एयरलाइंस का संचालन सरकारी खजाने से होता है। ऑडिट रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल 46 इंटरनेशनल फ्लाइट ऐसी थीं, जिनमें सिर्फ क्रू मेंबर ही थे, कोई यात्री इनमें नहीं था। खाली उड़ानों की वजह से पीआइए को 18 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। बता दें कि पाक प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले दिनों अमेरिका दौरे पर गए थे। देश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए, वे निजी विमान की जगह कतर एयरवेज की फ्लाइट से आम लोगों के साथ बैठकर गए थे।