एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
भारत में फ़िल्म पद्मावत को लेकर पूरे देशभर में घमासान मचा हुआ है। वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने पद्मावत फ़िल्म को रिलीज करने की अनुमति दे दी है। भारत में सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म पद्मावत को UA सर्टिफिकेट दिया हो। लेकिन, पाकिस्तान में इस फ़िल्म को U सर्टिफिकेट से नवाजा गया है।
इससे पाकिस्तान ने अपनी मंशा साफ व्यक्त कर दी है कि जिस किसी का विरोध भारत में होगा उसका तह दिल से स्वागत पाकिस्तान में किया जाएगा। अब पद्मावत फ़िल्म पाकिस्तान में रिलीज होगी। बता दें कि पद्मावत फ़िल्म को लेकर पूरे देश में क्षत्रिय समाज और करणी सेना सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है। कई जगह इस प्रदर्शन ने अब हिंसक रूप धारण कर लिया है।
गुरुग्राम में बुधवार को कुछ उपद्रवियों ने एक स्कूली बस पर हमला बोल दिया। जीडी गोयनका स्कूल की इस बस पर उपद्रवियों ने जब पथराव किया, तब उसमें बच्चे भी मौजूद थे। वहीं गुजरात में मॉल और थिएटरों में आगजनी और तोड़ फोड़ की गई। रास्तों को जाम किया गया और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। माहौल के देखते हुए और सुरक्षा के मद्देनजर देशभर में आज सभी सिनेमाघरों के बाहर प्रशासन ने कड़े सुरक्षा के प्रबंध किए हैं।