फिल्म ‘पद्मावत’ पर विवाद दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, अब इसी क्रम में सीबीएफसी के अध्यक्ष प्रसून जोशी को राजस्थान आने पर संजय लीला भंसाली जैसा हाल करने की धमकी दी है, ये धमकी राजपूत करणी सेना के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष महिपाल सिंह ने दी है।
उन्होंने कहा कि हम प्रसून जोशी को जयपुर नहीं आने देंगे। इसलिए सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिल सकती है। जयपुर की पुलिस उन्हें मिली धमकी का आकलन करवा रही है। प्रसून जोशी को 28 जनवरी को जयपुर आना है, वे यहां जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में वे दो सत्रों में भाग लेंने आ रहे हैं। जयपुर पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल का कहना है कि उन्हें हर सम्भव सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
इसी क्रम में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि तथ्यों से हटकर इतिहास को नहीं परोसा जाना चाहिए।अगर किसी फिल्म से किसी भी धर्म और जाति की भावनाओं को ठेस पहुंचती है, तो ऐसी फिल्में नहीं बननी चाहिए।बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यन स्वामी ने भी इस फिल्म का विरोध करते हुए एक समाचार ऐजेंसी से कहा कि यह फिल्म पुराने जख्मों को कुरेदती है इसलिए इसे नहीं बनाया जाना चाहिए।