सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ आज काफी बवाल के बाद रिलीज हो गई है। हालांकि कुछ शहरों में करणी सेना के विरोध की वजह से कुछ शो कैंसिल कर दिए गए हैं। फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर अनुमान भी लगाये जाने लगे हैं। फिल्म को लेकर चल रहे विवाद ने भी लोगों की दिलचस्पी इस फिल्म के प्रति बढ़ा दी है।
हर कोई जानना और देखना चाहता है कि फिल्म में आखिर ऐसा है क्या, जिसे लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। वैसे तो नोएडा, दिल्ली और बैंगलूर में फिल्म को 24 जनवरी रात को ही रिलीज कर दिया गया है। बाकि जगहों पर फिल्म आज रिलीज हुई है। ट्रेड एक्सर्प्ट्स ने ओपनिंग कलेक्शन 25 से 30 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया है। फिल्म के सेट से लेकर कॉस्ट्यूम को रीयल लुक देने के लिए काफी मेहनत की गई है।
ट्रेड एक्सर्प्ट अक्षय राठी के अनुसार, फिल्म को लेकर इतना विवाद होने के बावजूद फिल्म इस हफ्ते 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। वहीं दूसरे ट्रेड एक्सर्प्ट के अनुसार, फिल्म को 65 प्रतिशत तक ऑक्यूपेंसी मिली है, जो कि काफी अच्छी है। दिल्ली के कुछ सिनेमा हॉल में ‘पद्मावत’ की टिकट 2500 रुपये रखा गया है। फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज देखने लायक है। 2500 रुपये का टिकट होने के बावजूद लोग इसे बिना कुछ सोचे समझे बुक कर रहे हैं।