पूरे विश्व में हर साल इस वजह से 50 लाख से ज्यादा लोगों की हो जाती है मौत!

हेल्थ डेस्क।। यदि आपको सेहत से प्यार है, तो तंबाकू (Tobacco) और इससे निर्मित उत्पादों से दूर रहना ही बेहतर रहेगा। क्या आपको मालूम है कि विश्व भर में प्रतिवर्ष लगभग 70 लाख लोगों की मौतें धूमपान के कारण होने वाली बीमारियों से होती हैं। अच्छी सेहत के लिए इस ‘धीमे जहर’ से दूर रहें और तंबाकू (Tobacco) उत्पादों का किसी भी रूप में सेवन न करें।

हिंदुस्तानी उपमहाद्वीप (हिंदुस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश आदि) में सबसे अधिक होने वाला कैंसर मुंह में होने वाला कैंसर (ओरल कैंसर) है। इसका कारण यह है कि इस महाद्वीप के निवासी तंबाकू (Tobacco) का किसी न किसी रूप में अत्यधिक सेवन करते हैं।

गुटखा, पान-मसाला, खैनी आदि तंबाकू (Tobacco) उत्पादों का सेवन यहां के कई लोगों की आदतों में शुमार हो गया है। तंबाकू (Tobacco), पान-मसाला और गुटखा के विरूद्ध चले बहुत से अभियानों के बावजूद तमाम लोगों की तंबाकू की लत कुछ थमी जरूर है, पर इससे छुटकारा नहीं मिल सका है। दुनियाभर में 31 मई को तंबाकू (Tobacco) निषेध दिवस मनाया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.