लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की सहयोगी अपना दल (एस) को मोदी मंत्रिमंडल में इस बार जगह नहीं दी गई है। अपना दल से सांसद और 2014 मोदी सरकार में मंत्री रही अनुप्रिया पटेल इस बार मंत्रिमंडल का चेहरा नहीं होगीं।
अपना दल (एस) अध्यक्ष आशीष पटेल ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले कहा कि सांसद अनुप्रिया पटेल को इस बार मंत्री बनने के लिये कॉल नहीं आया है। अनुप्रिया पटेल 2014 की मोदी सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री थीं।
आपको बता दें कि अनुप्रिया पटेल यूपी विधानसभा इलेक्शन में BJP के साथ गठबंधन कर इलेक्शन लड़ा और 2019 में भी दो लोकसभा सीट पर अपनी पार्टी को जीत दिलाई। पटेल वोट बैंक पर अनुप्रिया पटेल की खासी पकड़ है। 2019 लोकसभा इलेक्शन से पहले हालांकि सीटों को लेकर भाजपा के साथ इनके विवाद की खबरें बहुत चर्चा में रही थीं।