टेक डेस्क। OPPO ने भारतीय बाजार में OPPO Reno 2 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है और कंपनी ने इस इवेंट के लिए इंवाइट भेजना भी शुरू कर दिया है। भारत में यह फोन 28 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी द्वारा जारी किए गए पोस्टर में फोन की इमेज के साथ क्वॉड कैमरा और 20x जूम लिखा हुआ है जिससे यह स्पष्ट होता है कि इस फोन के मुख्य फीचर्स में क्वॉड कैमरा सेटअप और 20x जूम शामिल होंगे। खास बात यह है कि कंपनी अपने घरेलू बाजार चीन की बजाय इस स्मार्टफोन को सबसे पहले भारत में लॉन्च करेगी।
OPPO Reno 2 के फीचर्स
कंपनी ने अभी तक इसके अन्य फीचर्स या स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है और न ही इसकी कीमत का खुलासा किया है। लेकिन सामने आई लीक खबरों के मुताबिक OPPO Reno 2 सीरीज में अंडर-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर उपयोग हो सकता है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह सीरीज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 700 सीरीज प्रोसेसर से लैस हो सकती है।
OPPO Reno 2 में 2,400×1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6।43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी स्नैपर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम शूटर है। वहीं इसमें VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,065 एमएएच की बैटरी उपलब्ध होगी।