डोनाल्ड ट्रंप के कहने पर Israel ने 2 महिला सांसदों की एंट्री पर लगाई रोक !

वर्ल्ड डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump की नसीहत पर अमल करते हुए Israel ने America की दो महिला सांसदों के देश में प्रवेश करने पर रोक लगा दी है। Israel ने यह फैसला महिला सांसदों की उस यात्रा से पहले लिया है, जिसमें ये दोनों फिलिस्तीन के नेतृत्व वाले आंदोलन का समर्थन करने के लिए जाने वाली हैं।

इस मामले पर अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने ट्वीट कर कहा था कि इन्हें एंट्री देना बड़ी कमजोरी होगा। दोनों महिलाएं डेमोक्रेट पार्टी की सांसद हैं, जबकि राष्ट्रपति ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी से ताल्लुक रखते हैं।

Israel के इस कदम के बाद कई नेताओं ने महिला सांसदों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि मिशिगन की सांसद राशिदा तलैब और मिन्नेसोटा की इलहान उमर को बैन करना अप्रत्याशित कदम है।

Israel के गृह मंत्री अरेयेह डेरी ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और अन्य सीनियर अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद ये कदम उठाया गया है। गृह मंत्री ने कहा कि दोनों महिला सांसद Israel के खिलाफ बॉयकॉट ऐक्टिविटीज को बढ़ावा देने का काम कर रही थीं, जिसे देखते हुए उनपर इस तरह का बैन लगाया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.