अब हवा में चार्ज कर सकेंगे आप अपना स्मार्टफोन, जल्द लांच होगी ये टेक्निक

टेक डेस्क. Smartphone दिन-प्रतिदिन हमारी रोजमर्रा की जरूरत बन गई है। सुबह उठने से लेकर रात को बिस्तर पर जाने तक, हम Smartphone को हमेशा अपने साथ रखते हैं। Smartphone यूजर्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में Smartphone के साथ हम चार्जर साथ में जरूर रखते हैं।

Smartphone निर्माता कंपनियां (OEM) अपने हर Smartphone मॉडल को नई तकनीक के साथ लॉन्च कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में हमें Smartphone चार्ज करने की नई-नई तकनीक देखने को मिली है। कई Smartphone फास्ट, सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं।

फास्ट चार्जिंग तकनीक

फास्ट चार्जिंग तकनीक की बात करें तो VOOC, Dash, Flash, Turbo, Quick Charge, Super VOOC जैसी फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ Smartphone लॉन्च हो रहे हैं। इन फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ, पिछले कुछ सालों में मोबाइल चार्जिंग की जो नई तकनीक सामने आई है, उसमें Wireless Charging तकनीक भी शामिल है। पिछले कुछ सालों में Apple, Samsung, Huawei जैसी फ्लैगशिप Smartphone कंपनियां वायरलेस चार्ज सपोर्ट के साथ अपने Smartphone लॉन्च कर रही हैं।

Wireless Charging

Wireless Charging तकनीक की कीमत इन दिनों पहले के मुकाबले काफी कम हुई है। इसका मुख्य उदेश्य Smartphone को और ज्यादा पोर्टेबल बनाना है। साथ ही साथ Wireless Charging सपोर्ट के साथ आने वाले Smartphone को चार्ज करने के लिए आपको किसी केबल को प्लग-इन करने की जरूरत नहीं होती है।

आसान भाषा में कहा जाए तो आप अपने Smartphone को ‘हवा’ में चार्ज कर सकेंगे। भारत में भी कई Smartphone निर्माता कंपनियों ने अपने Smartphone को Wireless Charging फीचर्स के साथ लॉन्च किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.