टेक डेस्क. Nokia 6.1 Plus स्मार्टफोन की कीमत में एक बार फिर कमी की गई है। Nokia 6.1 Plus स्मार्टफोन को लांच करने के बाद कई बार इसकी कीमतों में कमी की गई है। इस फोन के 6 जीबी रैम वेरिएंट को 20,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब यह 10,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
नई कीमत के साथ यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट कर दिया गया है। हालांकि, कंपनी की वेबसाइट पर यह पुरानी कीमत मे ही लिस्टेड है। यह कटौती आधिकारिक है या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है।
Nokia 6.1 Plus को कम कीमत में खरीदने का मौका: इस फोन को 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की MRP Amazon पर 18,499 रुपये लिखी हुई है। यहां से इसे 7,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 8,050 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर यूजर्स को इस फोन के लिए 2,949 रुपये देने होंगे। इस फोन को यूजर्स No Cost EMI पर भी खरीद सकता है।
इसके अलावा ICICI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को EMI विकल्प दे रही है। वहीं, HDFC बैंक का डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर यूजर्स को 5 फीसद का कैशबैक भी दिया जाएगा। इसके अलावा भी कई ऑफर्स उपलब्ध हैं।
Nokia 6.1 Plus के फीचर्स
Nokia 6.1 Plus में 5.8 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 3 जीबी/4 जीबी रैम से लैस है। दोनों ही वेरिएंट 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं। इसकी स्टोरेज को 400 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा की बात करें तो फोन में 16 और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर और 1-माइक्रोन पिक्सल से लैस है। फोन को पावर देने के लिए क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के साथ 3060 एमएएच की बैटरी दी गई है।