भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह की हरियाणा के जींद में 15 फरवरी को बाइक रैली है, लेकिन उस पर लगातार ग्रहण लगता नजर आ रहा है। इस रैली को रोकने के लिए पहले जाटों ने ऐलान किया था। अब इसी रैली के खिलाफ एनजीटी में भी एक अर्जी डाली गई है।
एनजीटी में डाली अर्जी में कहा गया है कि अमित शाह की रैली प्रदूषण के लिए खतरा हो सकती है। क्योंकि इसमें करीब 1 लाख से अधिक बाइक शामिल होंगी, जिससे चारों तरफ प्रदूषण होगा। यह याचिका विक्टर ढीसा नाम के वकील ने समीर सोढ़ी द्वारा डाली है। एनजीटी ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा सरकार से 13 फरवरी तक जवाब में हलफनामा देने को कहा है।
जाट आरक्षण आंदोलन में मारे गए लोगों की याद में 18 फरवरी को प्रदेश में बलिदान दिवस मनाया जा रहा है। जिसके चलते 15 फरवरी को जींद के 7 मुख्य रास्तों पर बच्चे और महिलाओं के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर जाट पहुंचेंगे। जाट आरक्षण संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष जयबीर टिटोली का कहना है कि इस रैली के दौरान अमित शाह को काले झंडे दिखाकर विरोध जताया जाएगा। अगर पुलिस ने उन्हें रोका, तो वे बीच सड़क पर धरने पर बैठ जाएंगे, इसलिए प्रशासन को इस रैली को रोकना चाहिए।