एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
समाजवादी पार्टी द्वारा राज्यसभा नहीं भेजे जाने से नाराज नरेश अग्रवाल ने सपा का दामन छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में नरेश अग्रवाल ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कुछ दिन पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी से सपा का राज्यसभा उम्मीदवार जया बच्चन को बनाने की घोषणा की थी। अग्रवाल को अखिलेश से इस बात की बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी। यही वजह है कि उन्होंने बीजेपी में आने का मन बना लिया।
समाजवादी पार्टी के छह राज्यसभा सांसद (किरणमय नंदा, दर्शन सिंह यादव, नरेश अग्रवाल, जया बच्चन, मुनव्वर सलीम और आलोक तिवारी) इस साल रिटायर हो रहे हैं। विधानसभा की ताजा स्थिति में सपा के पास सिर्फ 47 वोट हैं। अखिलेश यादव सिर्फ एक नेता को ही संसद भेज सकते हैं सपा ने इनमें से सिर्फ जया बच्चन को राज्यसभा में भेजने का फैसला कर लिया है।
नरेश अग्रवाल हरदोई के रहने वाले हैं। वे 1980 में पहली बार कांग्रेस के विधायक चुने गए। इसके बाद 1989 से 2008 तक लगातार यूपी विधानसभा के सदस्य रहे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है।