एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन को लेकर दिए विवादित बयान को लेकर खेद जताया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर मेरी किसी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।
समाजवादी पार्टी छोड़ बीजेपी ज्वाइन करते हुए उन्होंने जया बच्चन के खिलाफ अपमानजनक टिपण्णी की थी, अपने बयान में उन्होंने कहा था। सपा में उनकी तुलना फिल्मों में नाचने और काम करने वाले लोगों के साथ की गई, उनके नाम पर मेरा टिकट काटा गया।
इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नरेश अग्रवाल के बयान की कड़ी निंदा की थी। और कहा था कि बीजेपी और महिला आयोग इस पर कारवाई करें।
नरेश अग्रवाल की नाराजगी की सबसे बड़ी वजह राज्यसभा टिकट नहीं मिलना बताया जा रहा है। राज्यसभा सदस्य के तौर पर नरेंश अग्रवाल का कार्यकाल दो अप्रैल को खत्म हो रहा है।
सपा में जब अखिलेश बनाम मुलायम की जंग छिड़ी हुई थी तब नरेश अग्रवाल ने खुलकर अखिलेश यादव का साथ दिया था। इसके बावजूद पार्टी ने जया बच्चन को राज्यसभा भेजने का फैसला किया और उनका पत्ता काट दिया गया। इसलिए नरेश ने पार्टी बदल ली।