एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नरेश अग्रवाल के जया बच्चन पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर कड़ी निंदा की है। अखिलेश यादव ने पूर्व सपा नेता के बयान को फिल्म जगत के साथ देश की हर महिला का अपमान बताया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि अगर बीजेपी सही में नारी का सम्मान करती है, तो तत्काल नरेश अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई करे और उन्होंने ‘महिला आयोग को भी इस मामले में कार्रवाई करने को कहा है।
सोमवार को बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल ने सपा के प्रति अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी में उनकी तुलना फिल्मों में नाचने और काम करने वाले लोगों के साथ की गई है। उन्होंने यह तंज जया बच्चन को लेकर कसा था।
उनके इस बयान के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी इसकी आलोचना की थी। उन्होंने नरेश अग्रवाल की टिप्पणी अनुचित एवं अस्वीकार्य बताते हुए ट्वीट किया कि श्री नरेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। उनका स्वागत है, लेकिन जया बच्चन जी के विषय में उनकी टिप्पणी अनुचित एवं अस्वीकार्य है।
नरेश अग्रवाल हरदोई के रहने वाले हैं। वे 1980 में पहली बार कांग्रेस के विधायक चुने गए, इसके बाद 1989 से 2008 तक लगातार यूपी विधानसभा के सदस्य रहे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है।