शिवसेना के पूर्व सांसद स्वर्गीय श्री मुकेश भाई पटेल के पुत्र शिरपुर के उद्योगपति तथा नगरसेवक तपनभाई पटेल की दुर्घटना में आज तड़के मौत हो गई
शिरपुर बालाजी नगर के उद्योगपति तथा नगर पालिका निर्माण समिति के अध्यक्ष तपनभाई मुकेशभाई पटेल, सावलदे निम्स कैंपस से घर जाते समय उनकी कार टोल प्लाजा के पास डिवाइडर से टकराने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दुर्घटना में वाहन के अगले हिस्से के परखच्चे हवा में उड़ गए.वाहन के अगले दोनों पाहिये बीम के साथ अलग हो गए.वे पूर्व मंत्री अमरीशभाई पटेल के भतीजे थे.उनका अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे पटेल फार्मेसी कॉलेज के परिसर में सोशल डिस्टिन का अनुपालन कर किया जाएगा.
हादसा हाईवे पर शिरपुर चोराहे के पास टोलनाका के सामने होटल गैलेक्सी के सामने 30 सितंबर तड़के करीब 1 बजे हुआ। उद्योगपति तपनभाई पटेल अथिति को छोड़ने मुकेशभाई पटेल कैंपस गए थे। इसी बीच तेज रफ्तार से घर लौट रहे थे. वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया. उन्हें उपचार हेतु इंदिरा अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया. तपन भाई पटेल शिवसेना के पूर्व सांसद स्व मुकेशभाई पटेल के पुत्र थे। पूर्व मंत्री अमरीशभाई पटेल और डिप्टी नगराध्यक्ष भूपेशभाई पटेल के भतीजे थे.