बिजनेस डेस्क। Reliance Industries के मालिक मुकेश अंबानी को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मुकेश अंबानी की Reliance Industries को निजी क्षेत्र में किसी एक तिमाही में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली पहली कंपनी बन गई है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में रिलायंस का मुनाफा 13।55 फीसदी बढ़कर 11,640 करोड़ रुपए रहा, जो निजी क्षेत्र में एक नया रिकॉर्ड है।
तेल रिफाइनिंग कारोबार में स्थिति बेहतर होने के साथ-साथ खुदरा और दूरसंचार उपभोक्ता कारोबार के बेहतर प्रदर्शन से कंपनी का लाभ बढ़ा है। वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 10,251 करोड़ रुपए था। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस ने भी तीसरी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे घोषित किए। टीसीएस को 8,118 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है।
यह पहली बार है, जब किसी निजी कंपनी का लाभ इतना अधिक रहा है। इससे पहले, Reliance Industries का ही चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 11,262 करोड़ रुपये था। सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन को जनवरी-मार्च 2013 में 14,512।81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की दूरसंचार इकाई जियो का मुनाफा 62।45त्न बढ़कर 1,350 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसकी एआरपीयू 128।40 रुपये प्रति यूजर रही है।