मिताली राज ने टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास, इनके नाम दर्ज हैं ये रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे सफल खिलाड़ी Mithali Raj ने इस खेल के एक फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने मंगलवार को टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।

Mithali Raj के नाम टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे अधिक मैच खेलने और सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। वे वनडे क्रिकेट में भी भारत की ओर सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी भी हैं।

36 साल की Mithali Raj ने 89 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने इनमें 37।52 की औसत से 2364 रन बनाए हैं। मिताली ने अपने करियर में 17 अर्धशतक लगाए, लेकिन वे कभी भी 100 रन का आंकड़ा नहीं छू सकीं। उनका सर्वोच्च स्कोर 97* रन है।

36 साल की Mithali Raj ने 1999 में भारत के लिए पहला मैच खेला था। वे पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों में ही भारत की सबसे सीनियर सक्रिय खिलाड़ी हैं। वे देश की एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं। टीम इंडिया की मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर 1910 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.