नवप्रवाह न्यूज नेटवर्क
मसाला ब्रांड एमडीएच के मालिक ‘महाशय’ धर्मपाल गुलाटी का गुरुवार सुबह निधन हो गया है. वे 98 साल के थे. बताया जा रहा है कि, गुलाटी का पिछले तीन हफ्तों से दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. गुरुवार सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा और सुबह 5:38 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.
– कोरोना संक्रमित भी हुए थे
इससे पहले वे कोरोना से संक्रमित हो गए थे. हालांकि बाद में वे ठीक हो गए थे. पिछले साल उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.
– भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद भारत आए थे
1947 में भारत आए, शरणार्थी शिविर में रहे ‘दादजी’, ‘मसाला किंग’, ‘किंग ऑफ स्पाइसेज’ और ‘महाशयजी’ के नाम से मशहूर धरमपाल गुलाटी का जन्म 1923 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था. स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ने वाले धर्मपाल गुलाटी शुरुआती दिनों में अपने पिता के मसाले के व्यवसाय में शामिल हो गए थे. 1947 में विभाजन के बाद, धर्मपाल गुलाटी भारत आ गए और अमृतसर में एक शरणार्थी शिविर में रहे.
– युवाओं के प्रेरणा स्रोत
धर्मपाल गुलाटी 98 साल की उम्र में भी स्वस्थ व तंदरुस्त रहे. उनकी युवाओं को सीख थी कि, कभी हार मत मानो, चलते रहो, एक न एक दिन मंजिल जरूर मिलेगी. वे युवाओं को कभी भी हताश न होने की सीख देते थे. धर्मपाल गुलाटी संयुक्त परिवार के भी समर्थक थे और वर्तमान समय में भी उनका परिवार संयुक्त परिवार की सीख देता है.