एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
यूपी राज्यसभा चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी को मिली हार के बाद आज बीएसपी सुप्रीमो ने मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पर विधायकों की खरीद का आरोप लगाया है। मायावती ने कहा कि बीजेपी सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इस चुनाव में पूरी तरह धनबल और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है। मायावती के कहा कि बीजेपी ने ये सब इस लिए किया जिससे सपा-बसपा के बीच दूरी फिर से हो जाए। बीजेपी का मकसद सिर्फ सपा-बसपा की दोस्ती को तोड़ना चाहती है।
उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के खिलाफ लड़ते रहेंगे। मायावती ने कहा कि मैं उन सभी विधायकों के हिम्मत की बधाई देती हूं जिन्होंने बीजेपी के डर से क्रास वोटिंग नहीं की है।
मायावती ने कहा, कि बीजेपी ने विधायकों पर पुलिस का खौफ दिखाकर धमकाया है। जिससे उन्होंने डर कर बीजेपी के पक्ष में वोट डाला है। मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी के एक विधायक अनिल सिंह ने धोखा दिया जिसे हमारी पार्टी ने निलंबित कर दिया है।
मायावती ने कहा, कि बीजेपी ने सिर्फ भय का ही इस्तेमाल नहीं किया है। बल्कि उसने सारे तिकड़म अपनाए ताकि बीएसपी उम्मीदवार को किसी भी कीमत पर ना जीतने दिया जा सके।