लखनऊ। झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद अब दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2020 होना है। राजनीतिक दलों ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी शुरु कर दी हैं। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा एलान किया है।
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंकने का फैसला किया। पार्टी मुख्यालय में समीक्षा बैठक कर बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दिया। उन्होंने दिल्ली के सभी 70 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का एलान करते हुए पार्टी के भरोसेमंद और अनुभवी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी। इसके साथ ही क्षेत्रवार तैयारी की समीक्षा में कई स्थानों पर मिली खामियां तत्काल दूर करने के निर्देश दिए।
बसपा सुप्रीमो ने खासतौर से 3 वरिष्ठ सांसदों राजाराम, डा।अशोक सिद्धार्थ व वीरसिंह एडवोकेट को एक-एक लोकसभा सीट की 10-10 विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई। राजाराम को दक्षिण दिल्ली, अशोक सिद्धार्थ को पूर्वी दिल्ली व वीरसिंह को चांदनी चौक सीट के विधानसभा क्षेत्रों का दायित्व सौंपा गया है। सूत्रों के मुताबिक बसपा सुप्रीमो ने कुछ सीटों के प्रत्याशी भी तय कर दिए हैैं। उन्हें अभी प्रभारी ही कहा जाएगा। चुनाव की अधिसूचना होने के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी।
सुत्रों से मुताबिक, दिल्ली के नजदीक होने के कारण विधानसभा चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख कार्यकर्ताओं को भी लगाया जाएगा। गत विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की लहर में शून्य पर पहुंची बसपा इस बार कोई कमी न छोड़ेगी। जातिगत आधार पर वोटरों को लुभाने के लिए अन्य प्रदेशों के वरिष्ठ नेताओं को भी लगाया जाएगा।