Islamabad. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने देश के प्रधानमंत्री इमरान खान के इस्तीफे की मांग की है। सोमवार को मीडिया ने यह जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक, विपक्षी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन)की उपाध्यक्ष ने मंडी बहाउद्दीन में रविवार मध्यरात्रि एक रैली में अपने भाषण में खान को संबोधित करते हुए कहा, “अपना इस्तीफा दीजिए। घर जाइए।”
मरियम ने यह भी कहा कि शनिवार के ‘सबूत’ के बाद उनके पिता शरीफ को जेल में रखना अब एक अपराध होगा, उन्होंेने आरोप लगाया कि नवाज शरीफ को सजा ‘छिपे हुए चेहरों के अत्यधिक दबाव’ में आकर दी गई हालांकि मरियम के इस दावे को रविवार को पीठासीन न्यायाधीश अरशद मलिक ने खारिज कर दिया।
जेल रोड पर हुई रैली में अपने संबोधन में मरियम ने दावा किया कि नवाज रिहा हो जाएंगे, और एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे, लेकिन इस बार पहले से कहीं अधिक शक्तिशाली होंगे। अपने संबोधन में उन्होंने दावा किया कि ‘नवाज को रिहा कर दिया जाएगा और वह एक बार और प्रधानमंत्री बनेंगे, लेकिन इस बार पहले से ज्यादा शक्तिशाली।