New Delhi। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख Mamata Banerjee ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने NRC से जुड़ा एक आधिकारिक पत्र भी गृह मंत्री को दिया।
Amit Shah से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए Mamata Banerjee ने कहा, मैंने उन्हें एक पत्र सौंपा है और कहा कि NRC से 19 लाख लोग बाहर हैं, जिनमें हिन्दी, असमिया और बंगाली बोलने वालों की तादाद काफी हैं। कई असली मतदाता NRC लिस्ट से बाहर हैं। जिसे गंभीरता से लिये जाने की जरूरत है। मैंने इस बारे में एक आधिकारिक पत्र दिया है।”
इसके साथ ही Mamata Banerjee ने कहा, “पश्चिम बंगाल में NRC लागू किए जाने पर उन्होंने (Amit Shah ने) कुछ नहीं बोला। मैंने अपना रुख साफतौर पर जाहिर कर दिया है कि पश्चिम बंगाल में NRC की जरूरत नहीं है।
राष्ट्रीय राजधानी के तीन दिवसीय दौरे पर आईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने इसे दो सरकारों के बीच हुई बैठक बताया और कहा कि ज्यादा चर्चा राज्य के विकास मुद्दों पर हुई।
प्रधानमंत्री के साथ बैठक को अच्छा बताते हुए ममता ने कहा था कि राज्य का नाम बदलने से संबंधित उनका एजेंडा सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा, हमने पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बांग्ला करने पर चर्चा की और उन्होंने इसके बारे में कुछ करने का वादा भी किया है।