New Delhi. नई दिल्ली. महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरु हो गई है। जहां महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की गठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत से बन रही है तो वहीं हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रुझानों में हरियाणा चुनाव परिणाम में बीजेपी का प्रदर्शन मनमुताबिक न आने से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने इस्तीफा दे दिया है।
शुरुआती रुझानों के अनुसार, BJP और विपक्ष के बीच आंख मिचौली का खेल लगातार जारी है। इस बीच रोहतक के एक मतगणना केंद्र पर पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राज्य में फिर पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी। बता दें कि मतगणना शुरू होने से ठीक पहले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि जेजेपी (JJP) से हमें कोई परहेज नहीं है।
वहीं, रुझानों के बाद जेजेपी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में सत्ता की चाबी हमारे पास रहेगी। कोई भी पार्टी 40 का आंकड़ा पार नहीं करेगी। राज्य की 11 सीटों पर आगे चल रही जेजेपी के कार्यकर्ताओं ने जींद में जश्न मनाना शुरू कर दिया है।