लखनऊ. हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हिंदू सभा के नेता कमलेश तिवारी के दोनों हत्यारों अशफाक शेख और मोईनुद्दीन पठान को गुजरात ATS ने राजस्थान बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। गुजरात ATS द्वारा दोनों हत्यारों की गिरफ्तारी और यूपी सरकार की कार्रवाई पर कमलेश तिवारी के परिजनों ने खुशी जताई है।
कमलेश तिवारी की हत्या के मुख्य आरोपितों की गिरफ्तारी पर मां कुसुम तिवारी ने कहा कि हम आरोपी व्यक्तियों (अशफाक हुसैन और मोइनुद्दीन खुर्शीद) की गिरफ्तारी से बहुत खुश हैं, उन्हें सभी को फांसी दे दी जानी चाहिए। मैं सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट हूं।
गुजरात ATS के डीआइजी हिमांशु शुक्ल ने बताया है कि दोनों को मंगलवार की शाम उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वे गुजरात की सीमा में प्रवेश करने वाले थे। 34 वर्षीय अशफाक और 27 वर्षीय मोईनुद्दीन गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं। पैसे खत्म होने के बाद दोनों ने अपने परिवारीजन और दोस्तों से संपर्क किया था, जिसके बाद सर्विलांस के जरिए दोनों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी।
कमलेश तिवारी की हत्या के चार दिन बाद गुजरात ATS की टीम ने दोनों मुख्य आरोपितों को गुजरात-राजस्थान की सीमा से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों हत्यारोपितों शेख अशफाक हुसैन और पठान मोइनुद्दीन अहमद ने अपना जुल्म कुबूल कर लिया है।
उन्होंने गुजरात पुलिस को बताया है कि कमलेश तिवारी के विवादित बयानों के चलते हत्या की गई। बता दें कि कमलेश तिवारी ने वर्ष 2015 में मोहम्मद पैगम्बर को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई थी। सपा सरकार ने उन पर एनएसए भी लगाया था। हालांकि 2017 में इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद उसे हटा दिया गया था।