लखनऊ। हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हिंदू सभा के नेता कमलेश तिवारी के दोनों हत्यारों अशफाक शेख और मोईनुद्दीन पठान को गुजरात ATS ने राजस्थान बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दोनों आरोपितों को लखनऊ लाने के यूपी पुलिस गुजरात रवाना हो गई है। गुजरात ATS ने बताया कि ये दोनों आरोपी पाकिस्तान भागने की फिराक में थे।
कमलेश तिवारी की हत्या के मुख्य आरोपित अशफाक शेख और मोईनुद्दीन पठान को लखनऊ लाने के लिए यूपी पुलिस की चार सदस्यीय टीम गुजरात रवाना हो गई है। यूपी पुलिस दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर लखनऊ आएगी।
DGP ओपी सिंह ने बताया कि हत्यारोपितों को कानून के तहत जो भी सजा का प्रावधान होगा वह दिलवाया जाएगा। पूरी कोशिश होगी कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर दोनों को फांसी की सजा दिलवाई जाएगी।
कमलेश तिवारी की हत्या के चार दिन बाद गुजरात ATS की टीम ने दोनों मुख्य आरोपितों को गुजरात-राजस्थान की सीमा से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों हत्यारोपितों शेख अशफाक हुसैन और पठान मोइनुद्दीन अहमद ने अपना जुल्म कुबूल कर लिया है।
उन्होंने गुजरात पुलिस को बताया है कि कमलेश तिवारी के विवादित बयानों के चलते हत्या की गई। बता दें कि कमलेश तिवारी ने वर्ष 2015 में मोहम्मद पैगम्बर को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई थी। सपा सरकार ने उन पर एनएसए भी लगाया था। हालांकि 2017 में इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद उसे हटा दिया गया था।