सौम्या केसरवानी | नवप्रवाह.कॉम
कोरोना महामारी को देखते हुए आज पीएम मोदी ने एक बार फिर से देश को सम्बोधित करते हुए भारत में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रखने का ऐलान किया। पीएम ने कहा कि इस बार लॉकडाउन का पालन और कठोर तरीके से किया जाएगा।
पीएम ने कहा कि आज पूरे विश्व में कोरोना वैश्विक महामारी की जो स्थिति है, अन्य देशों के मुकाबले,
भारत ने कैसे अपने यहां संक्रमण को रोकने के प्रयास किया है आप इसके सहभागी भी रहे हैं। मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के इस समय में देश के लोग जिस तरह नियमों का पालन कर रहे हैं, जितने संयम से अपने घरों में रहकर त्योहार मना रहे हैं, वो बहुत प्रशंसनीय है।
पीएम ने कहा कि जब हमारे यहां कोरोना के सिर्फ 550 केस थे, तभी भारत ने 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन का एक बड़ा कदम उठा लिया था। भारत ने समस्या बढ़ने का इंतजार नहीं किया था, बल्कि जैसे ही समस्या दिखी, उसे जल्द ही रोकने का प्रयास किया।
लक्ष्मण रेखा न लांघें-
पीएम मोदी ने पूरे देश से अपील की है कि लॉकडाउन और Social Distancing की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन किया जाये, घर में बने फेसकवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। साथ ही अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।
पीएम मोदी ने आगे अपने सम्बोधन में आगे कहा कि आप अपने व्यवसाय, उद्योग में अपने साथ काम कर रहे लोगों के प्रति संवेदना रखें और देश के कोरोना योद्धाओं, हमारे डॉक्टर-नर्सेस, सफाई कर्मी-पुलिसकर्मी का पूरा सम्मान करें।