नई दिल्ली. भारत आये दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिनों के भारत के दौरे पर हैं. आज की रात वे दिल्ली में बिताएंगे. डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली के चाणक्यपुरी के ITC Maurya होटल में ठहरेंगे. इस होटल में उनके ठहरने के लिए खास व्यवस्था की गई है. ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ आईटीसी मौर्या होटल के ग्रांड प्रेसिडेंशियल सुइट में ठहरेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, होटल के इस सुइट में ठहरने वाले वे अमेरिका के चौथे राष्ट्रपति होंगे. ट्रंप से पहले बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बराक ओबामा भी इसी होटल में ठहर चुके हैं. लग्जरी होटल के 14वें फ्लोर पर चाणक्या सुइट स्थित है.
ट्रंप की बेटी इवांका और दामाद जे कुशर भी इसी होटल में रात बिताएगी. आईटीसी मौर्या होटल में तमाम लग्जरी सुविधाओं के साथ-साथ इनडोर एयर क्वालिटी भी काफी अच्छी है. IANS के मुताबिक, यह भारत का एकमात्र ऐसा होटल है जिसका इनडोर एयर क्वालिटी WHO स्डैंडर्ड के तहत है. ट्रंप होटल के बुखारा रेस्त्रां में खाना खा सकते हैं. इससे पहले क्लिंटन और ओबामा भी इस रेस्त्रां में खा चुके हैं. बुखारा रेस्त्रां के शेफ ट्रंप प्लैटर तैयार कर सकते हैं.
होटल के ग्रांड प्रेसिडेंशियल सुइट में खास आर्टवर्क से सजावट की गई है. सुइट में रिसेप्शन एरिया, लिविंग रूम, स्टडी, प्राइवेट डाइनिंग रूम, मिनी स्पा और जिम की सुविधा मौजूद है.