नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है. मंगलवार सुबह डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया, उन्होंने राजघाट पहुंच श्रद्धांजलि भी दी. डोनाल्ड ट्रंप के दौरे का दूसरा दिन आजपीएम नरेंद्र मोदी-डोनाल्ड ट्रंप के बीच वार्तादोनों देशों के बीच हो सकते हैं कई समझौतेराजघाट पर महात्मा गांधी को ट्रंप ने दी श्रद्धांजल। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार के गुजरात के अहमदाबाद में धमाकेदार स्वागत के बाद अब कूटनीति की बारी है. अपने दौरे के दूसरे और आखिरी दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली में हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. राष्ट्रपति भवन में आज अमेरिकी राष्ट्रपति का औपचारिक स्वागत हुआ, यहां पर डोनाल्ड ट्रंप को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राजघाट पहुंच राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी दी.द्विपक्षीय वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत किया. पीएम मोदी ने कहा कि अपने अमेरिकी दौरे के दौरान मैंने राष्ट्रपति ट्रंप को भारत आने का न्योता दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार किया और अपने परिवार के साथ यहां पर आए. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी पीएम मोदी का शुक्रिया किया. दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो गई है.
अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप दिल्ली के सरकारी स्कूल में पहुंच चुकी हैं. यहां पर वो स्कूली बच्चों से मुलाकात करेंगी और हैप्पीनेस क्लास में हिस्सा लेंगी. स्कूली बच्चों ने मेलानिया का टीका लगाकर स्वागत किया. भारत और अमेरिका के दोस्ती को और मजबूत करेगी ये डील.