नई दिल्ली. झारखंड के लातेहार का रहने वाला एक किसान जिसका नाम अयूब खान है. इस किसान ने खेती के लिए बैंक से कर्ज लिया था. कर्ज लिया पैसा उसने खेती में लगा दिया लेकिन खेती में उसे भारी नुकशान हुआ. जिससे उसका सारा पैसा डूब गया. अब बैंक के अधिकारी उसे कर्ज चुकाने के लिए बोल रहे है. उसे बैंक अधिकारी हर प्रकार से दबाव बना रहे है. जिससे परेशान होकर किसान ने समाधि लेनी की सोच ली.वह कर्जमाफी की मांग को लेकर कब्र खोदकर धरने पर बैठ गए हैं. स्थानीय किसान अयूब खान ने बताया कि बैंक प्रबंधक अभियान चलाकर जल्द कर्ज चुकाने का किसानों पर दबाव बना रहे हैं. कर्ज शीघ्र अदा नहीं करने वाले किसानों को नोटिस भेजकर कानूनी कार्रवाई की भी धमकी दी जा रही है.