केंद्र सरकार ने गुरुवार को राहुल गांधी द्वारा पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी की पीएम मोदी के साथ आई फोटो को लेकर हमला करने पर पलटवार किया है। सरकार की ओर से रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाबी हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाने साधते हुए कहा कि रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस फोटो की राजनीति बंद करे। रविशंकर प्रसाद ने दावा किया कि राहुल गांधी के साथ भी नीरव मोदी की फोटो है। कानून मंत्री ने आगे कहा कि इस मामले की जांच हो रही है और इसमें किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
कानून मंत्री ने आगे कहा कि नीरव मोदी अपने आप दावोस गए थे। उन्होंने कहा कि नीरव मोदी सीआईआई के न्योते पर वहां गए थे, न की पीएम मोदी के कहने पर। जिस फोटो को कांग्रेस के नेता दिखा रहे हैं, वह फोटो सीआईआई की ज्वाइंट फोटोशूट की है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि घोटालेबाज का कद और पद कुछ भी हो, उस पर कार्रवाई होगी। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीरव मोदी की 1300 करोड़ की संपत्ति सीज की गई है।
उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस की सरकार में हुए भ्रष्टाचार की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि जिनके घर ऐसे शीशे के हो, जो टुकड़े-टुकड़े हो चुके हैं, वो दूसरों पर पत्थर फेंकना बंद करें। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विजय माल्या के बारे में हमसे सवाल पूछा जा रहा है। जबकि माल्या उनके प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को धन्यवाद का पत्र लिख रहे हैं। कौन सी बात कांग्रेस पार्टी कह रही है। कांग्रेस पार्टी जब इस तरह से आरोप लगाती है, तो वह अपने को याद करती है? कांग्रेस की एक और परेशानी है, हम समझते हैं। सत्यम कब हुआ, कांग्रेस के काल में हुआ। हर्षद मेहता कांड कब हुआ, कांग्रेस के समय में हुआ। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी नीरव मोदी के ज्वैलरी इवेंट में गए थे। इसलिए उन्हें फोटो की राजनीति बंद करनी चाहिए। नीरव मोदी को छोटा मोदी कहने पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीरव मोदी को छोटा मोदी कहना निंदनीय है।