एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
आम आदमी पार्टी से नाराज चल रहे कुमार विश्वास ने पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा आप के 20 विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने आगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि विधायकों की बतौर संसदीय सचिव के पद पर नियुक्ति के समय मैंने कुछ सुझाव दिए थे, लेकिन तब मुझे कहा गया कि लोगों को नियुक्त करना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है, ऐसे में मैं चुप रहा।
गौरतलब है कि कल आम आदमी पार्टी के 20 से ज्यादा विधायक के ऊपर लाभ के पद का फायदा उठाने का मामला सामने आया था। सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार, आम आदमी पार्टी के 20 विधायक की छुट्टी तय है। वहीं आम आदमी पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त पर प्रधानमंत्री मोदी को खुश करने का आरोप लगाया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने इन विधायकों की लिस्ट राष्ट्रपति के पास सिफारिस के लिए भेजी है।
इस मामले को लेकर कोर्ट में याचिका कर्ता प्रशांत पटेल ने याचिका दायर की थी। उन्होंने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि लाभ का फायदा उठाना, सिर्फ वेतन लेना या सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाना नहीं होता है। उन्होंने आप के कई विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने निजी ठेकेदारों का सरकारी टेंडर पास कराने में फायदा पहुंचाया है।