पारुल पाण्डेय | Navpravah.com
राजधानी दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजिमयम में अब बेबी डॉल का मोम का पुतला भी नज़र आएगा। अमिताभ बच्चन, मधुबाला, माधुरी दीक्षित जैसी महान हस्तियों के साथ अब पोर्नस्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोन भी इसका हिस्सा बनेंगी। इससे पहले करीना कपूर खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, ऋतिक रोशन, सलमान खान, कपिल शर्मा, सचिन तेंदुलकर भी इस म्यूजियम का हिस्सा हैं।
सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इस मामले की जानकारी दी है। सनी ने कहा कि उनकी स्टेच्यू लगाने के लिए वह मैडम तुसाद की आभारी हैं और काफी एक्साइटेड भी हैं। सनी के अनुसार, वह पहली बार ऐसे अनुभव से गुजरी हैं। इस दौरान सभी आर्टिस्ट उनका नाप ले रहे थे, ताकि उनका बेहद अच्छा स्टेच्यू बनाया जा सके। इसके बाद अब सनी बड़ी बेसब्री से अपनी मोम की मूर्ति को देखने का इंतज़ार कर रही हैं। साथ ही वह अपने फैंस की प्रतिक्रियाओं का भी इंतज़ार कर रही हैं। जानकारी के अनुसार, सनी का पुतला म्यूजियम में साल 2018 के अंत तक प्रदर्शित किया जाएगा।
बता दें की लंदन से आए एक्सपर्ट आर्टिस्टों ने मुंबई में सनी लियोनी से इस बाबत मुलाकात की है। इन सभी आर्टिस्टों नें सनी लियोनी की 200 से ज्यादा विशेष नाप और तस्वीरें लीं, जिससे हूबहू उनके आकार के पुतले का निर्माण किया जा सके। मर्लिन एंटरटेनमेंट इंडिया प्राइवेड लिमिटेड के महाप्रबंधक और निदेशक अंशुल जैन ने बताया कि वह भी अभिनेत्री का स्टेच्यू बनाने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस स्टेच्यू के साथ लाखों फैंस ढेरों सेल्फी के साथ कई यादगार लम्हों को कैप्चर कर सकेंगे।