एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच चल रहा झगड़ा काफी आगे बढ़ चुका है। हसीन जहां के लगाए फिक्सिंग के आरोपों के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट के अधिकारियों ने पहले मोहम्मद शमी से पूछताछ की है।
इस मामले में बीसीसीआई भी कोलकाता क्राइम ब्रांच के संपर्क में है। हसीन जहां ने आरोप लगाया था कि शमी ने इंग्लैंड के व्यापारी मोहम्मद भाई के कहने पर अलिश्बा नाम की एक पाकिस्तानी महिला से रुपए लिए थे।
बीसीसीआई ने भी मोहम्मद शमी के फरवरी माह के शेड्यूल को लेकर कोलकाता पुलिस को रिपोर्ट सौंपी थी। ज्वाइंट सीपी (क्राइम) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया, हमें बीसीसीआई से एक पत्र मिला है। जिससे पता चलता है कि मोहम्मद शमी 17 और 18 फरवरी को दुबई में थे। हम जाँच पड़ताल कर रहे हैं।
शमी की पत्नी ने शमी पर घरेलू हिंसा, व्यभिचार, रेप और मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए थे। जिससे इस गेंदबाज के खिलाफ जमानती और गैर जमानती धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
हसीन ने कहा था। अलिश्बा पाकिस्तानी नागरिक है और शमी ने दावा किया था कि उसने उन्हें पैसा दिया है। शमी ने मुझे यह नहीं बताया कि यह राशि किस काम के लिए दी गई है। मैं नहीं जानती लेकिन अगर वह मुझे धोखा दे सकता है तो वह देश को भी धोखा दे सकता है।
हसीन जहां ने कोलकाता पुलिस में मोहम्मद शमी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है। इसी कड़ी में कोलकाता पुलिस शमी के गांव अमरोहा भी पहुंची थी। यहां कोलकाता क्राइम ब्रांच ने शमी की संपत्तिों की जांच कर रही है।