सौम्या केसरवानी | Navpravah.com राजनेताओं द्वारा सरकारी पैसे का दुरुपयोग करना कोई आम बात नहीं है। ये बात सभी जानते हैं कि नेता सरकारी पैसा खर्च कर देते हैं। इसी क्रम में एक ताजा घटना केरल की सामने आयी है। केरल के विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन के चश्मे की कीमत का खुलासा हुआ है। एक आरटीआई में मांगी गई जानकारी के अनुसार, श्रीरामकृष्णन ने सरकारी खर्च पर करीब 50 हजार रुपये का चश्मा बनवाया है। कोच्चि के एक वकील डीबी बीनू ने एक आरटीआई के तहत सवाल किया था कि श्रीरामकृष्णन का चश्मा कितने का है? आरटीआई के जवाब के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष ने चश्मे पर 49 हजार 900 रुपये खर्च किए हैं। आरटीआई में मिली जानकारी के मुताबिक, 4900 रुपये चश्मे के फ्रेम और 45000 रुपये लेंस पर खर्च किए गए हैं। इतना ही नहीं विधानसभा अध्यक्ष के इलाज का खर्चा भी सरकारी कोष से ही लिया गया है। आरटीआई में खुलासा होने के बाद श्रीरामकृष्णन ने जवाब देते हुए कहा है कि उन्होंने यह सब कुछ डॉक्टरों की सलाह पर किया है। बाकी आगे उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया है। याचिकाकर्ता बीनू का कहना है कि उन्हें विधानसभा अध्यक्ष के मेडिकल बिलों की कॉपी भी मिली हैम, जिनका भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि आरटीआई के जवाब में विधानसभा सचिवालय द्वारा अधूरी जानकारी देने के खिलाफ राज्य सूचना आयोग में अपनी शिकायत दर्ज करवाएंगे।