नई दिल्ली ।। “बिजली हाफ और पानी माफ योजना” को सफलतापूर्वक संचालित करने के बाद अब केजरीवाल सरकार महिलाओं को मेट्रो और सरकारी बसों में Free यात्रा कराने जा रही है। यानी आने वाले वक्त में दिल्ली में मेट्रो व बसों में यात्र करने के लिए महिलाओं को टिकट नहीं लेना पड़ेगा।
कोई तकनीकी अड़चन नहीं आई तो 6 महीने में स्कीम लागू हो जाएगी। दिल्ली सरकार ने इसके लिए मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) से जल्द प्रस्ताव लाने को कहा है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से पूछा है कि वह इस स्कीम को कैसे लागू करेगा? Free पास की व्यवस्था होगी या कोई अन्य विकल्प होगा?
अनुमान है कि योजना को लागू करने पर सरकार पर हर साल लगभग 1200 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। दिल्ली विधानसभा इलेक्शन-2020 के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल का ये मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है।