मुंबई ।। फिल्म ‘भारत’ में एक्टर सलमान खान की एक्ट्रेस कटरीना कैफ का कहना है कि वह एक अच्छे सलाहकार बन सकते हैं। जूम के ‘बाय इन्वाइट ओनली’ के एक एपिसोड में कटरीना ने अपने एक बयान में सलमान के बारे में ये बात कहीं।
एक्ट्रेस कटरीना ने कहा कि सलमान काफी मजाकिया हैं। वह एक ऐसे इंसान हैं जो आपको पूरी छूट देते हैं ताकि आप चीजों को देखकर अच्छे से समझ सके। सलमान के अपने कुछ सिस्टम हैं और जो कभी-कभार काफी कठिन भी लग सकता है।
कटरीना ने आगे कहा कि हालांकि अब मुझे इन चीजों की आदत पड़ चुकी है क्योंकि मैंने उनके साथ ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी कई फिल्में की हैं और हाल ही में ‘भारत’ में भी हमने साथ काम किया है। वह बहुत खोजी किस्म के इंसान नहीं हैं। कुछ एक्टर ऐसे होते हैं जो अभ्यास के दौरान आपको कई सारे सुझाव देते हैं, लेकिन सलमान ऐसे नहीं हैं। वह आप जैसे हैं, वैसे ही रहने कि छूट देते हैं जिससे कि आपके अंदर की प्रतिभाएं खुलकर बाहर आ सके।
जब कटरीना से यह पूछा गया कि सलमान के लिए वैकल्पिक करियर विकल्प क्या हो सकता है? तो इस पर कटरीना ने कहा कि सलाहकार, पीपल एडवाइजर। इस एपिसोड का प्रसारण शनिवार को होगा।