Islamic State ने की बगदादी की मौत की पुष्टि, अब ये चुना गया नया सरगना !

New Delhi. आतंकी संगठन Islamic State ने अबू बकर अल बगदादी की मौत की पुष्टि कर दी है। ISIS ने ऑडियो क्लिप जारी कर अपने सरगना की मौत की पुष्टि की है। इस्लामिक स्टेट ने बगदादी की मौत के बाद अबू इब्राहिम अल-हाशमी अल-कुरैशी को नया सरगना बनाया है।

48 साल के बगदादी ने शनिवार को उत्तरी सीरिया के इदलिब प्रांत में अमेरिका के विशेष अभियान बलों के हमले के दौरान खुद को आत्मघाती बम से उड़ा लिया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को इसकी घोषणा की थी।

अमेरिकी सेना ने गुरुवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के सरगना अबू बकर अल बगदादी पर उत्तर-पश्चिमी सीरिया में अमेरिकी बलों के हमलों से जुड़े छोटे वीडियो जारी किए।

अमेरिका की केंद्रीय कमान के कमांडर जनरल केनैथ मैकेंजी ने पेंटागन में संवाददाता सम्मेलन में हमले के छोटे वीडियो जारी किए और संवाददाताओं को बताया कि हमले के बाद बगदादी का परिसर एक पार्किंग स्थल की तरह लग रहा था जिसमें बहुत सारे गड्ढे हैं। उन्होंने कहा कि परिसर को इस तरह से तबाह किया गया है कि इस पर कोई मजार या स्मारक बनाने की कोई गुंजाइश नहीं बचे। यह मैदान का एक टुकड़ा भर रह गया है।

बगदादी को निशाना बनाने वाले वीडियो और तस्वीरों में दिख रहा है कि अमेरिकी बल अलग अलग स्थानों से छोटे हथियारों से गोलीबारी कर रहे हैं जबकि उनके हेलीकॉप्टर परिसर की ओर बढ़ रहे हैं।

वीडियो में यह भी दिख रहा है कि कमांडो बगदादी के परिसर की ओर बढ़ रहे हैं और हवाई हमले अमेरिकी एफ-15 लड़ाकू विमान तथा एमक्यू-9 रीपर ड्रोन कर रहे हैं जिन्होंने परिसर को खाली करने के बाद उड़ा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.