स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2020 में जगह न मिलने से रणजी ट्रॉफी क्रिकेट मैच में तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज मनोज तिवारी बेहद निराश हैं। तूफानी बल्लेबाजी के बावजूद मनोज तिवारी की टीम में जगह मिलने की उम्मीद नहीं है। बताया जा रहा है मनोज 34 साल के हो गये हैं और चयनकर्ता शायद ही युवा खिलाड़ियों की जगह उन्हें अवसर दें।
बल्लेबाज मनोज तिवारी रणजी ट्रॉफी क्रिकेट मैच में तिहरा शतक लगाने के बाद भी आईपीएल में जगह नहीं निराश हैं। मनोज तिवारी ने बंगाल की ओर से खेलते हुए नाबाद 303 रन बनाये पर इसके बाद भी उन्हें टीम में जगह मिलने की उम्मीद नहीं है। इसका कारण उम्र भी है। मनोज 34 साल के हो गये हैं और चयनकर्ता शायद ही युवा खिलाड़ियों की जगह उन्हें अवसर दें। यहां तक की आईपीएल में भी उन्हें किसी ने नहीं खरीदा है।
बल्लेबाज मनोज तिवारी ने कहा, ‘आईपीएल में नहीं बिकने की बात स्वीकार करना काफी कठिन रहा लेकिन यही सच है। निश्चित रूप से जब आप इतने सारे युवाओं को खेलते हुए देखते हो तो यह खराब लगता है। मैं जब घर पर बैठकर उन्हें देखता हूं तो मुझे लगता है कि वह शॉट मैं लगा सकता था।
बल्लेबाज ने कहा, फ्रैंचाइजी प्रबंधन कुछ अलग चीज देख रहा था। मनोज देवांग गांधी के बाद तिहरा शतक लगाने वाले बंगाल के दूसरे खिलाड़ी हैं।