IPL 2018 : मुंबई इंडियंस में यह खिलाड़ी अब जेसन बेहरनडोर्फ की जगह लेगा

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
आईपीएल की तकनीकी समिति से स्वीकृति मिलने के बाद मुंबई इंडियंस टीम ने अपने चोटिल आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ की जगह टीम में न्यूजीलैंड के मिशेल मेक्लेनघन को शामिल किया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है। बीसीसीआई ने कहा, पीठ की समस्या के कारण जेसन को आईपीएल-2018 संस्करण के लिए मुंबई टीम से बाहर कर दिया गया है।
बोर्ड ने कहा कि मुंबई ‘रजिस्टर्ड एंड अवेलेबल प्लेयर पूल (आरएपीपी)’ में शामिल खिलाड़ियों में से किसी का चयन कर उसे जेसन के स्थान पर टीम में शामिल कर सकती है। ऐसे में मुंबई की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मेक्लेनघन का चयन किया है।
अगले महीने ही सात तारीख से आईपीएल 2018 के मैच शुरू हो जाएंगे, सभी टीमें तैयारी में जुट गईं हैं। सात अप्रैल को पहला मैच मुंबई इंडियन्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। इस मैच और अन्य मैचों के लिए मुंबई इंडियन्स ने टिकटों की आनलाइन बिक्री शुरू कर दी है।
टिकट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट मुंबई इंडियंस डाट काम से खरीदे जा सकते हैं। टिकटों की दर 800 से 8000 रूपये तक है। दर्शक 14 अप्रैल को छोड़कर सारे मैचों की टिकट खरीद सकते हैं क्योंकि 14 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच के टिकट वंचित बच्चों के लिये आरक्षित है।
बीसीसीआई के अनुसार, दुनिया की सबसे संपन्न और सफल लीग के मुकाबले 27 मई तक 51 दिनों तक नौ आयोजन स्थलों पर खेले जाएंगे। इसके अलावा इस बार आईपीएल के उदघाटन समारोह छह अप्रैल को मुंबई में होगा जिसे भव्य और यादगार बनाने की कोशिश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.