IPL-13 : कोहली की आरसीबी ने हैदराबाद को 10 रन से दी मात

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने सीजन के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हरा दिया। आरसीबी ने 164 रन का टारगेट दिया था, इसके जवाब में हैदराबाद 19.4 ओवर में 153 रन पर ऑलआउट हो गई। विराट कोहली लीग में एक टीम को 50 मैच जिताने वाले चौथे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स, गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स और रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को 50 से ज्यादा मैच जिता चुके हैं। धोनी सीएसके को 100 मैच जिताने वाले अकेले कप्तान हैं।

चहल मैन ऑफ द मैच
आरसीबी की जीत के हीरो स्पिनर युजवेंद्र चहल रहे, जिन्होंने 18 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने फॉर्म में चल रहे सनराइजर्स हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे को आउट किया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन की पार्टरनशिप की थी, जिसे चहल ने तोड़ा। यही मैच का टर्निंग पॉइंट भी रहा। चहल ने विजय शंकर को बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड किया था। चहल को ही मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सिर्फ 14 रन ही बना सके विराट
मैच में कोहली (17 करोड़) सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। टीम की जीत में उनका खास योगदान नहीं रहा और वे 13 बॉल पर सिर्फ 14 रन ही बना पाए। आरसीबी के लिए सबसे सस्ते खिलाड़ी देवदत्त पल्लीकल (20 लाख) और जोश फिलिप (20 लाख) थे। पडिक्कल ने अपने डेब्यू मैच में 42 बॉल पर 56 रन की पारी खेली, जबकि फिलिप 1 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, हैदराबाद टीम में सबसे महंगे खिलाड़ी कप्तान वॉर्नर (12.5 करोड़) ही थे। वे सिर्फ 6 रन बनाकर उमेश यादव के हाथों रनआउट होकर चलते बने। जबकि टीम में सबसे सस्ते प्लेयर टी. नटराजन (40 लाख) थे, जिन्होंने डेब्यू मैच में विराट कोहली के रूप में अपना पहला विकेट लिया। उन्होंने अपने 4 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिया।

डेब्यू मैच में देवदत्त ने फिफ्टी लगाई
आरसीबी के देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल में डेब्यू मैच खेलते हुए सबसे ज्यादा 56 रन की पारी खेली। उन्होंने एरॉन फिंच (29) के साथ 90 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। इसके बाद एबी डिविलियर्स (51) लीग में अपनी 34वीं फिफ्टी लगाकर रनआउट हो गए। इन बेहतरीन पारी की बदौलत आरसीबी ने 5 विकेट पर 163 रन बनाए। वहीं, हैदराबाद के विजय शंकर, टी. नटराजन और अभिषेक शर्मा को 1-1 विकेट मिला।

तेज गेंदबाज मार्श हुए चोटिल
हैदराबाद के तेज गेंदबाज मिशेल मार्श ने पहली पारी का 5वां ओवर किया था। यह उनका पहला ओवर था, जिसमें वे चोटिल होकर बाहर हो गए। उन्होंने सिर्फ 4 बॉल डाली थीं। बाकी 2 बॉल विजय शंकर ने की, जिसमें 2 नो बॉल के साथ 10 रन दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.