न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेटवर्क
आईपीएल के 13वें सीजन के 10वां रोमांचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मुंबई इंडियंस को सुपर ओवर में हरा दिया. मुंबई ने सुपर ओवर में बेंगलुरु को 8 रन का टारगेट दिया. जिसे विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने आसानी से हासिल किया. इससे पहले मैच में बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 202 रन का टारगेट दिया था. इसके जवाब में मुंबई ने भी 5 विकेट पर 201 रन बनाए. ईशान किशन ने 99 और कीरोन पोलार्ड ने नाबाद 60 रन की पारी खेली. दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 119 रन की पार्टनरशिप हुई.
यह इस सीजन का दूसरा सुपर ओवर है. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच एक मैच का फैसला भी सुपर ओवर ओवर में हुआ था, जिसमें दिल्ली ने जीत दर्ज की थी. मुंबई ने टारगेट का पीछा करते हुए आखिरी 5 ओवर में 89 रन बनाए, जो एक रिकॉर्ड है. इससे पहले पिछले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 86 रन बनाए थे.
बेंगलुरु ने 3 विकेट पर 201 रन बनाए थे. एबी डिविलियर्स (55), देवदत्त पडिक्कल (54) और एरॉन फिंच (52) ने फिफ्टी लगाई. पडिक्कल ने आईपीएल में अपने तीसरे मैच में यह दूसरी फिफ्टी लगाई है. वहीं, फिंच ने लीग में अपनी 14वीं और डिविलियर्स ने 35वीं फिफ्टी लगाई. मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 34 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.
डिविलियर्स ने मुंबई के खिलाफ लगातार तीसरी फिफ्टी लगाई. इससे पहले उन्होंने पिछले सीजन में मुंबई के खिलाफ 75 और नाबाद 70 रन की पारी खेली थी. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप रहे और 11 बॉल पर 3 रन बनाकर आउट हो गए. राहुल चाहर की बॉल पर रोहित शर्मा ने उनका कैच लिया. इससे पहले कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 1 रन बनाया था.