तिहाड़ जेल में बंद चिंदबरम से मिलने पहुंचे सोनिया-मनमोहन, आज दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत पर सुनवाई

New Delhi. INX Media भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी पूर्व वित्त पी. चिंदबरम की जमानत याचिका पर सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। आज सुबह कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कार्ति चिदंबरम उनसे मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे। इससे पहले 19 सितंबर को विशेष अदालत ने चिदंबरम की न्यायिक हिरासत दूसरी बार 14 दिन के लिए बढ़ाई थी। वे 3 अक्टूबर तक तिहाड़ में रहेंगे।

पिता से मिलने के बाद कार्ति चिदबंरम ने कहा, मेरे पिता और मेरा परिवार इस समर्थन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। इस राजनीतिक लड़ाई में यह हमारे लिए बड़ी ताकत है।

पिछली सुनवाई में CBI ने पहले चिदंबरम की जमानत याचिका का विरोध किया था। जांच एजेंसी ने कोर्ट को बताया था कि अब तक हुई जांच में पता चला है कि वित्त मंत्री रहते हुए उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध रकम की मांग की थी। फेमा के तहत की गई अनियमितताओं को दबाने के लिए इस रकम की मांग की गई थी। INX Media केस में आरोपी पीटर और इंद्राणी मुखर्जी ने इस रकम का भुगतान किया था। चिदंबरम और उनके बेटे कीर्ति को ये रकम भारत और विदेश में चुकाई गई थी।

चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने वित्त मंत्री रहते हुए रिश्वत लेकर INX Media को 2007 में 305 करोड़ रु. लेने के लिए विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड से मंजूरी दिलाई थी। ईडी भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनसे पूछताछ कर रही है। चिदंबरम इस मामले में जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

विशेष अदालत ने चिदंबरम को 5 सितंबर को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था। दिल्ली हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत अर्जी खारिज होने पर CBI ने उन्हें 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था। इसके बाद जांच एजेंसी ने भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें हिरासत में लेकर 14 दिन तक पूछताछ की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.