दिवाली से पहले PF खाताधारकों के खाते में मोदी सरकार भेज रही पैसा, अभी चेक करें एकाउंट

बिजनेस डेस्क. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के छह करोड़ से अधिक सदस्यों को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 8.65 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि EPFO जल्द अपने 6 करोड़ सदस्यों के खातों में ब्याज को क्रेडिट करेगा। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने इसे अधिसूचित कर दिया है। अब जल्द ही यह पैसा दिवाली से पहले ईPF खाताधारकों के खातों में ट्रांसफर किया जाएगा।

श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने पहले कहा था कि वित्त मंत्री 8.65 फीसदी ब्याज दर के लिए सहमत थी। इससे पहले ये खबरें आ रही थी कि वित्त मंत्रालय ब्याज दर कम करने के लिए कह रहा है। हालांकि, अब 8.65 फीसदी की दर से ईPF अंशधारकों को ब्याज मिलेगा। गंगवार ने कहा कि अब जल्द ही ये ब्याज खाताधारकों को मिलेगा।

भविष्य निधि (PF) खाताधारकों के खाते में ब्याज का पैसा जमा करने के लिए श्रम मंत्रालय की अधिसूचना की जरूरत होती है। भविष्य निधि निकासी दावों के तहत EPFO 2018-19 के लिए 8.65 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान कर रही है। वहीं, वित्त वर्ष 2017-18 के लिए ईPF जमा पर 8.55 प्रतिशत की ब्याज दर से ब्याज दिया गया था।

ऐसे चेक कर सकते हैं PF का बैलेंस

1 EPFO की वेबसाइट पर लॉग इन करें। epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें
2 ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे।
3 यहां आपको अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा।
4 सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा।
5 यहां ई-पासबुक पर अपना ईPF बैलेंस मिल जाएगा।

– अपना उमंग ऐप (Unified Mobile Application for New-age Governance) खोलें और EPFO पर क्लिक करें।

– आपको एक अन्य पेज पर इम्पलॉयी-सेंट्रिक सर्विस (employee-centric services) पर क्लिक करना होगा।

– यहां व्यू पासबुक पर क्लिक करें। अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (ओटीपी) नंबर भरें। ओटीपी आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा। इसके बाद आप अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं।

– पैन-आधार कार्ड से नियमों में हो गया है अहम बदलाव, अब यहां भी देना होगा Aadhar Card

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.