राजेश सोनी | Navpravah.com
अमेरिका के पार्कलैंड के एक हाई स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है। गोलीबारी करने वाला इसी स्कूल का पूर्व छात्र था। इस फायरिंग में 17 लोगों की मौत हो गई है।
बता दें कि यह घटना मियामी से लगभग 72 किलोमीटर उत्तर में पार्कलैंड के मार्जरी स्टोनमैन डगलस हाई स्कूल में हुई है। पुलिस के मुताबिक, फायरिंग करने वाले का नाम निकोलस क्रूज है, जो इसी स्कूल का छात्र रह चुका है।
बताया जा रहा है कि 19 साल के आरोपी छात्र ने गुस्से में आकर ये फायरिंग की है। कुछ दिन पहले ही उसकी गलत आदतों और गलत व्यवहार के कारण उसे स्कूल से निकाल दिया गया था। आरोपी पूर्व छात्र स्कूल की हर चीज से पूरी तरह वाकिफ था।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पहले स्कूल का फायर अलार्म बजाया। फायर अलार्म बजते ही स्कूल में अफरा तफरी मच गई, जिसके बाद आरोपी ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। कल ही अमेरिका के NSA मुख्यालय के बाहर भी फायरिंग हुई थी और इस फायरिंग में भी 3 लोग घायल हो गए थे।
बंदूक नियंत्रण समूह के अनुसार, अमेरिका के विद्यालयों में इस वर्ष अब तक गोलीबारी की 18 घटनाएं घटित हो चुकी हैं, जिसमें आत्मघाती घटनाएं और वह घटनाएं भी शामिल हैं, जिसमें कोई भी घायल नहीं हुआ।