एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यदि भारतीय भाषाओं में इंटरनेट उपलब्ध होता है तो 20 करोड़ से अधिक वे लोग भी इसका इस्तेमाल करने को प्रोत्साहित होते, जो अभी भी इंटरनेट से दूर हैं।
कंटर आईएमआरबी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘इंटरनेट इन इंडिक’ में यह निष्कर्ष निकाला गया है कि , इसके अनुसार देश के शहरी इलाकों में लगभग 19.3 करोड़ उपभोक्ता भारतीय भाषाओं में इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं और वहीं ग्रामीण इलाकों में 14.1 करोड़ उपभोक्ता अपनी भाषा में इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं।
देश में इंटरनेट उपयोक्ताओं की कुल संख्या दिसंबर 2017 के आखिर तक लगभग 48.1 करोड़ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलहाल इंटरनेट से दूर लोगों का मानना है कि अगर भारतीय भाषा में सामग्री उपलब्ध होती है तो भविष्य में वे इंटरनेट का इस्तेमाल करना शुरू करेंगे।
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की 2018 के अंत तक देशभर में एक लाख वाईफाईहॉट-स्पॉट लगाने की योजना है।
बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा है कि, करीब 18,000 वाईफाई सुविधा स्थल पहले ही बनाए जा चुके हैं। और इस साल के आखिर तक एक लाख वाई-फाई सुविधा मिल जायेगी।