भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम पर खेले जा रहे एकदिवसीय श्रृंखला के चौथे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। बल्लेबाजी को सपोर्ट करती इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें अक्सर जीततीं रहीं हैं, इस लिहाज से देखा जाए, तो यह फैसला कहीं न कहीं सही फैसला है।
श्रृंखला में शुरूआती तीनों मैच हारने के बाद मेजबानों को इस मैच में भारतीय टीम को हराना आसान नहीं होगा। हालांकि, यह दक्षिण अफ्रीका के लिए पिंक वनडे होगा, जो स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए खेला जाता है। इस दौरान अफ्रीकी टीम पिंक जर्सी पहनकर खेलने उतरेगी। दक्षिण अफ्रीका ने पिंक वनडे के दौरान खेले गए सभी मैचों में जीत दर्ज की है, इसलिए इस मैच के काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की वापसी अफ़्रीकी टीम के मिडल ऑर्डर को मजबूती देगी। फिलहाल भारत ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है, तो भारतीय ओपनरों पर एक बार फिर टीम का दारोमदार रहने वाला है। भारतीय टीम के शुरूआती तीनों मैच जीतने के बाद हौसले बुलंद हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीका अपने पहले जीत की तलाश में है। अफ़्रीकी टीम में जहाँ एबी डिविलियर्स और मोर्ने मोर्केल के रूप में दो बदलाव किये गए हैं, वहीं भारतीय टीम में इस मैच में श्रेयस अय्यर को जगह दी है। बता दें कि शिखर धवन आज अपना 100वां अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेलेंगे।